मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में एसीपी कार्यालय के नए कार्यालय व कोर्ट रूम निर्माण को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल ने जुनियर इंजीनियर के साथ मेजा में जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने एसीपी कार्यालय के पास जमीन को देखा और फायर स्टेशन के बगल पहाड़ी पर भी जमीन का निरीक्षण किया।
बता दें कि मंगलवार को अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल रविशंकर निम ने जुनियर इंजीनियर के साथ मेजा पंहुचे। उन्होंने ने एसीपी कार्यालय पहुंचकर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के साथ नए एसीपी कार्यालय व कोर्ट रूम निर्माण को लेकर जमीन देखा। उसके बाद मेजा पहाड़ी पर फायर स्टेशन के बगल भी जमीन देखा। नए एसीपी कार्यालय और कोर्ट रूम बनने से लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु सुविधा मिलेगी। संभावना है कि प्रयागराज कमिश्नरेट के मेजा में सहायक पुलिस आयुक्त का नया कार्यालय और कोर्ट रूम जल्द ही बनेगा। जिससे फरियादियों को सुविधा होगी। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल रविशंकर निम, एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र, जमीन का निरीक्षण करने वाले जुनियर इंजीनियर सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।