मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के टुडिहार (रामचन्द्र का पूरा) गांव के युवक की गोवा में सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक का शव गोवा से जहाज से ले आया गया। शव घर पहुंचते ही परिजन बिलख पड़े और कोहराम मच गया। मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के टुडिहार (रामचन्द्र का पूरा) गांव निवासी भलेश्वर प्रसाद जैसल का बेटा अनुराग जैसल (20) रोजी रोटी के सिलसिले में गोवा रहता था। रविवार की शाम गोवा में ही अनुराग ड्यूटी खत्म कर पैदल ही कमरे पर जा रहा था कि पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना उसके घर मेजा के टुडिहार (रामचन्द्र का पूरा) गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक का शव गोवा से जहाज से लाया गया जहां बनारस एयरपोर्ट से एंबुलेंस द्वारा शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मुहल्ले में गम का माहौल बना रहा।