प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के गुर्गों के कब्जे की ज़मीन पर हुए कब्जे को शुक्रवार को पीडीए ने हटवा दिया। भूमि कब्जा करके बनाए गए दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। आगरा की रहने वाली गजाला बेगम की यह जमीन 90 के दशक से कब्जा की गई थी। बीच में जब गजाला ने इस जमीन को खाली कराने को कहा तो जमीन पर कब्जा करने वालों ने उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी।
माफिया अतीक के बेटे अली ने अपने गुर्गों से कहा था कि इस जमीन को छोड़ना मत। इस भूमि पर आफिस बनवाएंगे। गजाला की बहन की शिकायत पर करेली थाने में अतीक के बेटे अली और उसके छह करीबियों पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसी कड़ी में शुक्रवार को गजाला की शिकायत पर आवास विकास परिषद और पीडीए ने संयुक्त कार्यवाही करके अली के करीबियों का कब्जा जमीन से हटवाया और दुकानों के निर्माण पर बुलडोज़र चला कर ध्वस्त कर दिया। इस बीच गजाला बेगम भी मौजूद थीं। उनका कहना है कि लंबी लड़ाई के बाद सरकार ने उनको इंसाफ दिलाया है।