जिले में 3 माह के अंदर 51 मजबूत पदाधिकारी व पांच हजार सदस्य को संगठन से जोड़ने का है लक्ष्य
नैनी, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। अखिल भारतीय बजरंग वाहिनी प्रयागराज के पदाधिकारीयों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख देवा श्रीवास्तव ने की।
बैठक के माध्यम से संगठन के विस्तार पर गहन चर्चा हुई। जिसमे सर्वसम्मति से फैसला लिया की तीन माह के अंदर जिले के सभी ब्लाक व तहसील में सदस्यता अभियान चलाकर पदाधिकारीयों व नए सदस्यों को संगठन से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर जिला प्रमुख देवा श्रीवास्तव ने कहा की देश की एकता और अखंडता के लिए हम भी को एकजुट होने की आवश्यकता है, हम यदि जात पात में बटे रहेंगे तो कही हिन्दू एकजुट नहीं हो पायेगा। सोए हुए हिन्दुओं को जगाने का समय आ गया है। जिसके लिए सबसे पहले हमें जिले भर में 51 मजबूत पदाधिकारी व तीन हजार नए सदस्यों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसे पर मुख्य रूप से जिला सचिव अखिलेश कुमार शुक्ला, यमुनापार प्रमुख राहुल जायसवाल, राकेश कुमार, अमित, रामू, भोला लाला केसरवानी, गोविन्द चौरसिया, अंजनी, बबिता जायसवाल, मानसी श्रीवास्तव, रवि जायसवाल, राकेश गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।