मऊआइमा, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। मऊआइमा विकास खंड के तीली का पूरा अबदालपुर खास निवासी बविता पटेल ने देश विदेश में अपना जलवा कायम करते हुए पोलवाट में देश का परचम लहराया है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा विकास खंड के अब्दालपुर खास तिली का पूरा बबिता पटेल ने देश और क्षेत्र को गौरवान्वित किया। मौजूदा समय में बबीता सीआईएसएफ में हवलदार के पद पर दिल्ली में तैनात है। 28 जुलाई से 6 अगस्त के बीच कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बाबिता ने 3.52 मीटर ऊंची छलांग लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। भारतीय संस्कृति में हर लड़की को मां लक्ष्मी का रूप कहा जाता है । एक तरफ बेटियों को देवी की तरह पूजा होती है और दूसरी तरफ कदम कदम पर अपनी पवित्रता का सबूत देने के लिए उनसे अग्निपरीक्षा मांगी जाती है। लेकिन आज के दौर मे पुरुष मानसिकता वाले समाज में आज बेटियां भी किसी से कम नहीं है बेटियों को मौका मिले तो केवल बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती हैं बल्कि कई क्षेत्रों में उनसे आगे भी निकल सकती है। अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक घनश्याम यादव द्वारा बबिता पटेल के कौशल तकनीकी को लगातार बढ़ाया जा रहा था। घनश्याम यादव की प्रेरणा सच्ची लगन और मेहनत के बलबूते बबिता ने खेल के मैदान में राष्ट्र का गौरव देश विदेश में बढ़ाया।जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।