मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)।विकास खंड मांडा में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के तहत खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों दिघिया, बभनी, टिकरी, उमापुर कलां, महेवा कलां, में चल रहे विकास कार्य नाली, गड्ढा, कूड़ा घर आदि के कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण सोमवार को किया गया। खंड विकास अधिकारी अमित मिश्रा ने ग्राम प्रधानों से कहा कि कार्य में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करिए। जहां भी कोई दिक्कत हो हमसे या अवर अभियंता मृदुल त्रिपाठी से मिलकर वार्ता करें।
उक्त अवसर पर अवर अभियंता मृदुल त्रिपाठी, एडीओ पंचायत विवेक मिश्रा सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।