परिवार रजिस्टर में नाम चढ़ाने का मामला
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
सोमवार को जहां क्षेत्र में नागपंचमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा था,वहीं परिवार रजिस्टर में नाम चढ़ाने को लेकर कोर्ट के आदेश पर मेजा विकास खंड के कुर्की कला ग्राम पंचायत में एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में खुली बैठक हुई।बैठक में फूलपत्ती पत्नी स्व0 मल्लू के विवाद को लेकर पक्ष और विपक्ष में बयान दर्ज किए गए।जिसमे एक पक्ष का कहना है कि मल्लू को कोई औलाद ही नहीं थी,जबकि फूलपत्ती का स्वयं कह रही है कि वह मल्लू की बेटी है।को अपने मामा के यहां रह रही थी।कार्यवाही के दौरान एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी के समक्ष फूलपत्ती के पक्ष में 31 लोगों ने बयान दर्ज कराया,जबकि विपक्ष में 10 लोगों ने अपना बयान दर्ज कराया।बैठक की बीडीओ ग्राफी कराई गई।
इस मामले में विपक्ष की तरफ से अधिवक्ता जहींदर सिंह का कहना है कि अभिलेखों के आधार पर फूलपत्ती शंकर की बेटी है।फिलहाल कोर्ट के आदेश पर बैठक शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।इस मौके पर ग्राम प्रधानसुनीता देवी यादव,दरोगा गोविंद,एडीओ (को)सच्चिदानंद दुबे,ग्राम सचिव,प्रधान प्रतिनिधि मुरारी यादव,प्रधान भगवत पाल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।