मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता संविलयन विद्यालय मेजा प्रथम में संपन्न हुई।कार्यक्रम में संकुल खूंटा, मेजा, पथरा, तथा संकुल बंधवा ने प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।बालक वर्ग में संकुल मेजा विजेता तथा संकुल पथरा उपविजेता रहा। ट्रायल के आधार पर जिले के लिए बालकों का चयन किया गया।व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता जी तथा सभी सहयोगी अध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।खेल अनुदेशक सुभाष मिश्रा , अनिकेत जायसवाल, सचिन, विरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।