मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड मेजा के बालक व्यायाम शिक्षक विवेकानंद पांडेय के नेतृत्व में मंडल स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में अव्वल रहा।मेजा की टीम ने कौशांबी को हराकर मंडल स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में जीत हासिल की।इस जीत से मेजा की टीम सहित प्रभारी अनिकेत जायसवाल और खेल अनुदेशक सचिन ने खुशी जाहिर की है।