मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शासन के आदेश के तहत विकास खंड मेजा अंतर्गत ग्राम पंचायत गडेवरा में शुक्रवार को ग्राम पंचायत चौपाल लगाई गई।जिसमें ग्राम प्रधान अनिल शुक्ला, ग्राम सचिव अजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी सुनीता सिंह, लेखपाल राजस्व अधिकारी और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।चौपाल में गांव के सभी ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम के समग्र व्यक्ति माननीय इकट्ठे हुए। महिला समूह की सभी महिलाएं एकत्रित हुई। चौपाल का प्रारंभ किया गया। इस चौपाल में गांव के प्रमुख मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास पर चर्चाएं हुई। चर्चाओं में सभी सदस्य अपने-अपने वार्ड से अपनी अपनी समस्याएं वहां रखें और समस्याओं का समाधान करने के लिए ब्लॉक स्तर से ग्राम स्तर से जो भी चीज रही उनके निदान के लिए बातें हुई।चौपाल में गांव बने न्यारा यही संकल्प हमारा संकल्प लिया गया।प्रधान अनिल शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशासन, राजस्व और गांव की महिला समूह को सम्मानित किया गया।चौपाल में सभी से अच्छी तरह से गांव में अपनी भूमिका अदा करने के लिए कहा गया।प्रधान ने बताया कि गडेवरा प्राइमरी स्कूल पूरे मेजा में इकलौता प्राइमरी स्कूल है जो पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित हुआ है। जो केंद्र सरकार ने आदर्श प्राइमरी स्कूल के रूप में चयनित किया है।यह स्कूल आगे चलकर इंटर तक चलेगा। सचिव अजीत सिंह और लेखपाल बृजभान सिंह ग्राम प्रधान अनिल शुक्ला सभी पंचायत सदस्य एवं गांव के माननीय नेब्बू लाल शुक्ल, रविंद्र नाथ शुक्ला, चंद्रबली यादव, मुंदर हरिजन, रामराज हरिजन, राम सजीवन हरिजन, जानकी हरिजन, महेंद्र नाथ शुक्ला, विमल शुक्ला जो प्राइमरी पाठशाला शिक्षा समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे