प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के औद्योगिक क्षेत्र थाना में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लगभग पौने दो लाख रुपए की लूट का मामला सामने आ रहा है। बाइक सवार दो बदमाशों ने बरामार गांव के पास तमंचा सटाकर बैग छीन लिए। कौँधियारा निवासी सूरज बिंद रुपए कलेक्शन पर बाइक से वापस लौट रहा था। मामला संदिग्ध बताया जा रहा है। इलाकाई पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिसिया जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के बरामार गांव के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक से रुपयों से भरे बैग लेकर फरार। भुक्तभोगी के मुताबिक वह एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के लिए काम करता है। मंगलवार शाम को वह औद्योगिक क्षेत्र के नीबी गांव से पैसे कलेक्शन कर बैग में लगभग 1 लाख 74 हजार रुपए रखकर नैनी कोतवाली क्षेत्र के पीडीए कॉलोनी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह औद्योगिक क्षेत्र के बरामार गांव के समीप पहुंचा। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए रुपयों से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्र इलाके के सड़क किनारे मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक करने में जुटी हुई है। जबकि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम कई स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश देने में जुटी हुई है। वहीं भुक्तभोगी ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए संबंधित थाने में तहरीर दी है।