आग लगने की सूचना पर फायरकर्मियों के साथ पंहुचे सीएफओ व एफएसओ
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के न्यू कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित सीडीए पेंशन कार्यालय में आग लग गई। सूचना पर फायरकर्मियों के साथ पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया तब तक कुछ फाइलें जल गई थी और फाइलों को सुरक्षित बचाया गया।
बता दें कि गुरुवार की शाम करीब पौने सात बजे सीडीए पेंशन कार्यालय में आग लग गई। सूचना पर सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय व फायर स्टेशन प्रभारी मौके पर फायरकर्मियों के साथ पंहुचे और आग को बुझाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि आग की सूचना प्राप्त हुई कि न्यू कैंट थाना अंतर्गत सदर बाजार स्थित सीडीए पेंशन कार्यालय में आग लग गई है। सूचना के आधार पर तत्काल फायर टेंडर मय यूनिट के सहित उपरोक्त घटना स्थल पर पहुंचा गया। घटना स्थल पर पहुंच कर देखा गया कि थाना कैंट सदर बाजार अंतर्गत स्थित सीडीए पेंशन कार्यालय कैंपस के अंदर निर्मित तीन मंजिला निर्मित कार्यालय भवन के द्वितीय तल पर एक कमरे में रखे हुए लोहे की अलमारी/रैक में रखे हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं फाइलों में आग लगी थी। जिसमें वैंटीलेशन के लिए कोई रास्ता नही था। जिसके कारण पूरे कमरे तथा गैलरी में अत्यधिक काला धुंआ भर गया था। जिस पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए खिड़की दरवाजे आदि को खोलकर वैंटीलेशन करते हुए आर्मी की यूनिट की सहायता से उक्त कमरे के अंदर अलमारी/रैक में रखे हुए फाइलों/दस्तावेजों को बाहर निकाल कर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। उपरोक्त अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। लेकिन कुछ दस्तावेज आग से जल गए। फिलहाल फायरकर्मियों ने आग को पूर्ण रूप से बुझाने के बाद राहत की सांस ली।