Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: सावन के अंतिम सोमवार को भूतभावन के दरबार में लगी भीड़

SV News

हर-हर महादेव के जयकारे से वातावरण शिवमय

प्रयागराज (राजेश सिंह)। सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सोम प्रदोष व्रत होने के कारण अंतिम सोमवार का विशेष महत्व रहा। सिविल लाइंस हनुमत निकेतन, मनकामेश्वर मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर अरैल, त्रिनेत्र शिव मंदिर कीडगंज, कोटेश्वर महादेव मंदिर शिवकुटी सहित पड़िला महादेव मंदिर फाफामऊ, सुजावन देव मंदिर आदि देवस्थानों पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दिखी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई और घाट पर स्थित शिव मंदिर, राम जानकी मंदिर और देवी मंदिरों सहित बड़े हनुमानजी मंदिर में हाजिरी लगाई। 
इस साल शिव पूजन के लिए बेहद खास रहा। 15 दिन सावन के बाद एक माह का पुरुषोत्तम मास और फिर 15 दिन के सावन के चलते दो माह तक पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। इस दौरान दो माह तक प्रयागराज के वाराणसी तक हाईवे का एक लेन भी बंद रहा। चार जुलाई को सावन की शुरुआत हुई थी और 31 जुलाई को खत्म हो रहा है। पुरुषोत्तम मास लगने के कारण इस बार आठ सोमवार का सावन मास रहा। दो माह के दौरान मंदिरों में विधिवत रुद्राभिषेक और जलाभिषेक हुए।
अंतिम सोमवार को भी मंदिरों में भारी भीड़ देखी गई। सोमवार को सोम प्रदोष का व्रत है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को ही समर्पित है। सावन के सोमवार को यह व्रत पड़ने के कारण महत्व और भी बढ़ गया है। सरस्वती घाट स्थित प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर में भारी भीड़ रही। मंदिर को सुगंधित पुष्पों से सजाया गया है। भोर में पंचामृत स्नान के साथ ही मनकामेश्वर के पट आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। इसी तरह सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन शिवमंदिर, तक्षकेश्वर नाथ महादेव मंदिर, नागवासुकि मंदिर और दशाश्वमेध ब्रह्मेश्वर मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतारें लगी रही। 
भक्तों ने गंगा जल, दुग्ध, पंचामृत, नैवेद्य, बेलपत्र, पुष्प, मिष्ठान्न, भांग, धतूर, चंदन, दही, घृत, ईत्र अर्पण कर भोग लगाया गया। मंदिरों पर शिव स्तुति, शिव तांडव, शिव चालीसा, शिव महिम्न स्त्रोत, रामायण, रामचरित मानस का पाठ हुआ। मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। बड़ी संख्या में कांवड़ियों ने भी बाबा का जलाभिषेक किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad