मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा तहसील अन्तर्गत मनूकापुरा गाँव स्थित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल को सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन ( सीबीएसई ) की संबद्धता मिलने पर स्कूल परिवार, अभिभावकों एवं क्षेत्रीय जनों में हर्ष व्याप्त है।
स्थानीय बच्चों को इन्टर तक की शिक्षा हेतु बाहर न जाना पड़े एवम् गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से खुले चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल को आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने सम्बद्धता जारी कर स्थानीय छात्रों को शिक्षा का एक अच्छा प्लेटफ़ार्म उपलब्ध कराया है जिसको लेकर स्कूल परिवार एवं अभिभावक काफ़ी उत्साहित हैं ।
चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर सुधाश्रु मिश्र ने बताया कि उक्त स्कूल की स्थापना रामा मेमोरियल फ़ाउंडेशन द्वारा वर्ष 2021 कोरोना काल में प्राथमिक स्कूल के स्तर से शुरू हुई जिसे वर्ष 2022 में जूनियर हाईस्कूल तक अपग्रेड कर पठन - पाठन चलाया गया , तत्पश्चात वर्ष 2023 में हाई स्कूल स्तर की कक्षाओं का संचालन स्थानीय अभिभावकों एवम् सम्भ्रांत जनों के विशेष माँग पर प्रारंभ किया गया और राज्य बोर्ड / प्रशासन से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन कीं सम्बद्धता हेतु स्कूल प्रबंधन ने आवेदन किया , प्रबंधन के आवेदन पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने कई स्तर पर स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर, ज़मीन,शैक्षणिक स्तर , प्रयोगशाला , पुस्तकालय , रैम्प , लिफ़्ट, शौचालय, विकलांग बच्चों के शौचालय एवम् अन्य शैक्षणिक सुविधाओं की जाँच परख करा कर अपनी सम्बद्धता जारी की।