प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव में 11वीं की छात्रा से दरिंदगी का मामला सामने आया है। छप्पर के नीचे सो रही छात्रा के साथ पड़ोस के ही अधेड़ ने दरिंदगी की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि मामला छेड़छाड़ का बताया है। 16 वर्षीय पीड़ित छात्रा गांव में ही एक स्कूल में पढ़ती है।
मां ने तहरीर में बताया है कि मंगलवार रात 10 बजे के करीब बेटी छप्पर के नीचे सो रही थी। आरोप है कि तभी पड़ोस का रामबहादुर वहां आ धमका। बेटी का मुंह हाथों से दबाकर उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। किसी तरह बेटी ने शोर मचाया तो उसकी चीख सुनकर वह पति व बेटे संग भागकर पहुंची। हालांकि उन्हें आता देख आरोपी भाग निकला। बेटी ने आपबीती सुनाई तो मां ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया।
पुलिसकर्मियों ने खोजबीन की लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला। पिता ने बताया कि बुधवार सुबह उसने थाने पहुंचकर तहरीर दी। इसके बाद शाम को एफआईआर दर्ज कर उसे कॉपी दी गई। उधर, इंस्पेक्टर नवाबगंज अनूप सिंह का कहना है कि मामला छेड़छाड़ का है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।