महिला मोर्चा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने प्रभारी निरीक्षक पर लगाया गम्भीर आरोप, सोशल मीडिया पर लेटर हो रहा वायरल
करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। राष्टीय युवा मोर्चा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रोहिणी पांडेय द्वारा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज को लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि 29 जुलाई की रात मैं अपने घर में अर्ध कपड़ों में सो रही थी। तभी पड़ोस की छत से कुछ लोग आये। जिनकी पैरों की आवाज सुनकर आंख खुली तो देखा मेरे छत पर खड़े थे।जिनसे कौन हो पूछने पर अपने आपको प्रभारी निरीक्षक करछना बताया। जिस पर रोहिणी पांडेय द्वारा मोबाईल से वीडियो बनाने पर प्रभारी निरीक्षक ने मोबाईल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिया और गाली-गलौज करते हुए मेरा हाथ पकड़कर घसीटकर गाड़ी के पास ले गये। जिनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक पर अभद्र व्यवहार करने के साथ गुप्तांग में हाथ लगाने और थाने में ले जाकर गर्मी निकालने की बात कहने का आरोप लगाया है।जिसे लेकर रोहिणी ने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज को फोन किया किंतु देर रात होने से फोन नही उठा। रोहिणी पांडेय ने पुलिस कमिश्नर से प्रभारी निरीक्षक करछना को लाईन हाजिर कर दंडित करने की मांग की है। जिस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक करछना नरेंद्र प्रसाद से बात करने पर बताया कि रोहिणी पांडेय का भाई एक मुकदमे में वांछित चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गयी थी।जिस पर मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है।