Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: भाजपा गद्दी छोड़ो के नारे के साथ सपा की जनपंचायत आज से शुरू

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अगस्त क्रांति के ऐतिहासिक दिवस पर आज समाजवादी पार्टी ने पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों पर “जन पंचायत “आयोजित कर भाजपा सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए डबल इंजन सरकार को फेल बताया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सपा ने सेक्टर स्तर पर जनपंचायत की शुरुआत आज “भाजपा गद्दी छोड़ो “के नारे के साथ की। जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव ने फूलपुर, फाफामऊ, प्रताप पुर, सोराव, हंडिया विधानसभा की जनपंचायतों में एवं यमुनापार के अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद नेविधानसभा करछना, मेजा, बारा, कोराव तथा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने शहर की तीनों विधानसभाओं में पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर जन पंचायतों को सम्बोधित किया । कई दर्जन जन पंचायतों को सम्बोधित करते हुए सपा नेताओं ने पूर्व सपा सरकार में अखिलेश यादव द्वारा जनहित के मुद्दे पर लिये गए ऐतिहासिक फैसलों एवं गरीबों, पिछडो, दलितों, अल्पसंख्यक समाज सहित हर वर्ग के विकास के लिये कराये गए तमाम कार्यों को गिनाया। स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी नौकरिया तथा आपसी भाईचारा को बढ़ाने के लिये किये गए कार्यों की सरहना करत हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार को फेल बताया।
सपा नेताओं ने क्षेत्र में बिजली, पानी, की किल्लत, सड़कों की दुर्दशा, महंगे खाद बीज के लिये भटकते किसानों की बदहाली,बेरोजगारी, ध्वस्त क़ानून व्यवस्था,महंगाई के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने का काम किया।
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार क्रमशः विधानसभा फूलपुर में जिलाध्यक्ष अनिल यादव,धर्म राज सिंह,राम सुमेर पाल, डॉ राजेश यादव, राम अवध पाल, शकील इस्माइल, महाबली यादव,फाफामऊ में अमर सिंह, अंसार अहमद, सोराव में श्याम सिंह उर्फ़ बच्चा यादव, मेराज आरिफ, खिन्नी लाल पासी, राजवंत पटेल, प्रताप पुर में श्याम सूरत सरोज, हंडिया में बृज लाल यादव, वीरेंद्र पाल,यमुनापार के करछना में जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद,ननकेश बाबू,महेन्द्र सरोज, केशव लाल,कोराव में सोम दत्त पटेल, नि.प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह, बारा में भगीरथी बिन्द, मेजा में विजय राज सिंह के नेतृत्व में विभिन्न सेक्टरों में जन पंचायते आयोजित की गईं।
   दान बहादुर मधुर जिला प्रवक्ता सपा प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad