प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी की “देश बचाओ -देश बनाओ “साईकिल यात्रा आज पार्टी कार्यालय से आगे के लिए रवाना हो गई।यात्रा को सपा के तीनों जिलाध्यक्ष गण अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद एवं सैयद इफ़्तेख़ार हसन ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा के संयोजक, सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, घटते रोजगार, महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार से जूझ रही है।भाजपा की डबल इंजन सरकार आम आदमी की उम्मीदों पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। मणिपुर सहित विभिन्न प्रांतों में बिगड़े माहौल को सुधारने की बजाय भाजपा के नेता उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं अभिषेक यादव ने कहा की जातीय जनगणना, पी डी ए की मजबूती के लिये जन जागरूकता पैदा कर 2024में इण्डिया के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता हासिल करना ही इस यात्रा का उद्देश्य है।
इस मौके पर सपा नेताओं ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार को जनविरोधी बताते हुएदावा किया की एनडीए सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर के अनुसार प्रदेश में जन जागरण पैदा करने के लिये राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर निकली यह “देश बचाओ -देश बनाओ साईकिल यात्रा के पहले चरण का समापन समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर आगामी 22 नवम्बर को लखनऊ में होगा। इस दौरान कुल 24जिलों,25लोकसभा क्षेत्रों एवं 125विधानसभा क्षेत्रों से होकर यात्रा गुजरेगी। यह यात्रा आज सपा के जिला कार्यालय जार्ज टाउन से शुरू होकर, बालसन, धोबी घाट, ए जी ऑफिस, शिक्षा निदेशालय, पत्थर गिरजा घर, सिविल लाइन्स सुभाष चौराहा, नवाब युसूफ रोड, हाईकोर्ट, धूमनगंज होते हुए कौशाम्बी जनपद में प्रवेश कर गई। रात्रि विश्राम मूरत गंज में किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अनिल यादव, पप्पूलाल निषाद, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन,राघवेंद्र सिंह,धर्मराज सिंह, हाजी परवेज अहमद, पंधारी यादव, अंसार अहमद, संदीप यादव,अमरनाथ सिंह मौर्य,हरिओम साहू,राम सुमेर पाल, रविन्द्र यादव एडवोकेट,कृष्ण मूर्ति सिंह,अखिलेश गुप्ता,राम अवध पाल,दान बहादुर मधुर,महबूब उस्मानी, अवनीश यादव,इंजी विक्रम यादव, राम प्रताप, नवीन यादव, संदीप सत्या, आशुतोष गुड्डू,संदीप चौधरी, रमाकांत पटेल, कुलदीप यादव,संदीप बिन्द, संजीव यादव, कृष्ण राज, रोहित यादव,ओ पी पाल, सचिन श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।