Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बुधवार को ज्वाला देवी बालिका इंटर कॉलेज में वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की बच्चों के दादा दादी को माल्यार्पण कर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।
बुधवार को प्रयागराज के ज्वाला देवी बालिका इंटर कॉलेज मंफोर्डगंज में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे विद्यालय के बच्चों के दादा दादी व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता प्रेम शंकर सिंह मौजूद रहे। मुख्य अतिथि प्रेम शंकर सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेम शंकर सिंह ने सभ्य समाज में वरिष्ठ नागरिकों के महत्व पर प्रकाश डाला । भाजपा नेता ने कहा कि वरिष्ठ जन समस्या का समाधान बिना किसी विवाद के निकालने में सक्षम होते हैं उनका अनुभव समाज में एक खजाना की तरह है और उसका लाभ सभी को उठाना चाहिए। और हम सभी को मिलकर बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना श्रीवास्तव प्रबंधक उषा मिश्रा सहित विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं सहित आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad