मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के डेलौंहा गांव में घर से एक बीएससी की छात्रा की स्मार्ट फोन मोबाइल चोरी हो गई। छात्रा ने मेजारोड पुलिस चौकी में तहरीर देकर मोबाइल बरामदगी की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के डेलौंहा गांव की टिंकल सिन्हा बीएससी की छात्रा है। छात्रा का आरोप है कि बीते शुक्रवार को सुबह भोर में गांव के ही एक युवक ने उनके घर से उसकी मोबाइल चोरी कर ले गया। आरोप है कि छात्रा अपनी मां के साथ चोरी की शिकायत व मोबाइल मांगने गई तो उसे गाली देकर भगा दिया गया। उसने पुलिस को तहरीर देकर मोबाइल बरामदगी की गुहार लगाई है।