Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दलित युवक की पिटाई करने वाला पकड़ाया

 

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। सोशल मीडिया पर दो दिन से करछना थाना के अंतर्गत पचदेवरा गांव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक द्वारा एक किशोर को पूछताछ के दौरान डंडे से बेरहमी से पिटाई किया जा रहा है।

जिसकी जानकारी मिलते ही पीड़ित किशोर के परिजनों की तरफ से करछना प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया गया है।जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद गौतम के चौदह वर्षीय बेटे आशुतोष गौतम उर्फ गोलई को गांव के ही मो0 कैफ पुत्र छोटई द्वारा घर से बुलाकर मदरसे के पास स्थित चाय की दूकान के पीछे ले जाकर डंडे व थप्पड़ो से पीटा गया।जिससे पीड़ित किशोर डर से सहमा हुआ है। वही चाय की दुकान पर मौजूद किसी ग्रामीण ने उक्त वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भेज दिया। जिसकी जानकारी परिजनों को ग्रामीणों द्वारा होने पर बेटे से पूछने पर बताया तो लिखित तहरीर देकर दोषी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जंहा करछना पुलिस ने वीडियो बनाने वाले ग्रामीण को पकड़कर थाने में बैठा लिया है। मो0 कैफ व वीडियो बनाने वाले संदीप गौड़ के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये दर्जनों से अधिक संख्या में थाने पहुँचकर बताया कि तहरीर में संदीप गौड़ का नाम नही दिया गया था।कैसे मुकदमा दर्ज हो गया, जिस पर संदीप गौड़ को छोड़ दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad