प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर क्षेत्र अंतर्गत करछना थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग चौकी भीरपुर के अंतर्गत मेड़रा गांव के हरिजन बस्ती के समीप संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई गयी थी। जिसे शुक्रवार की देर रात किसी गाँव के ही अराजकतत्वों द्वारा सर धड़ से अलग कर फेंक दिया गया गया।
जिसे शनिवार भोर में चार बजे के करीब दौड़ने गये युवकों द्वारा देखा गया तो आकर ग्राम प्रधान रजवंता देवी व शैलेन्द्र प्रताप को बताया गया।जिसकी सूचना शैलेन्द्र प्रताप द्वारा करछना थाने समेत पुलिस कंट्रोल रूम को दिया गया।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक करछना नरेंद्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुटी रही।वही खबर फैलते ही बसपा समेत भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता समेत ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।