प्रयागराज (राजेश सिंह)। महिलाओं को देख कर तेज हार्न बजाने से मना करने पर गांव के दलित बीडीसी को जान से मारने की धमकी देते हुए मारे पीटे दबंगों ने हवा में गोली चलाते हुए हत्या की धमकी देते हुए भाग गए पुलिस ने तीन के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया है।मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम छाता निवासी उमेश कुमार उर्फ लादेन दलित पुत्र राम राज गांव के बीडीसी हैं।
आरोप है कि ग्राम कटभरपरमेजपुर निवासी कतिय युवक उनके गांव आ कर महिलाओं को देख कर तेज हार्न बजाने लगते हैं। दलित बीडीसी। ने मना किया तो उसे गिरा कर मारे जाति सूचक गालियां देते हुए हवा में गोलियां चलाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। दलित बीडीसी उमेश कुमार उर्फ लादेन ने मऊआइमा थाने में एससी एसटी एक्ट गोली चलाने एंव जान से मारने की धमकी देने मार पीट करने आदि धाराओं में कटभरपरमेजपुर निवासी सुजीत कुमार यादव, राम सिंह यादव, आशीष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करा दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
एक गांव में दो अलग स्थानों में खूनी संघर्ष कई घायल, नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम बांकाजलालपुर निवासनीय शकीला बानों पत्नी सलीम उद्दीन का आरोप है कि घर में पतरा लगाने को लेकर पडोसी उसे और परिजनों को मार पीट कर जख्मी कर दिए। शकीला बानों ने मऊआइमा थाने में कलीम उद्दीन ,रेशमा, गुडडी, अरमान, साबिरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। उधर इसी गांव के निवासी जीशान आलम पुत्र फखले आलम का आरोप है कि कई गांवों में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए पडोसी गांव छीतेमऊ के कतिय दबंगों ने उस समय उसके ऊपर हमला सरिया, धारदार हथियारों से हमला कर दिए जब वह बाजार में सामान खरीद रहा था। जीशान आलम का आरोप है कि कतिय दबंगों ने उसे लहुलुहान कर जान से मिल डालने की धमकी दी।और मोबाइल क्षतिग्रस्त कर दिए।जख्मी जीशान आलम ने मऊआइमा थाने में ग्राम छीतेमऊ निवासी मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद इरशाद पुत्र अजीज और इरशाद का पुत्र अर्सलैन, रिश्तेदार साहिल पुत्र अज्ञात ग्राम पुतलकी कोतवाली लालगंज प्रतापगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
हत्या की धमकी देते हुए दबंगों ने खेत पर कब्जा कर लिए पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम विशम्भरपुर निवासी शंकर लाल पुत्र राजा राम का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसको मार डालने की धमकी देते हुए गालियां दी तथा आरोप लगाया कि उसके खेत पर गुंडई से कब्जा कर लिए। शंकर लाल ने मऊआइमा थाने में हरिकेश ,मुन्ना लाल, सूबेदार, राजेंद्र कुमार, सचिन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।