मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा स्थित आरबीएस महाविद्यालय के बीएड के छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली।तिरंगा यात्रा को प्राचार्य राजेश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर छात्रों ने भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगाए।तिरंगा यात्रा आरबीएस महाविद्यालय से मेजा बाजार होते हुए पुन: विद्यालय परिसर में आकर सभा स्थल में परिवर्तित हुई। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी।
इस कार्यक्रम के तहत इन शहीदों को याद करने का दिन है।इस दौरान छात्रों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घनश्याम यादव,अभिषेक सिंह,विकास यादव,नवनीत द्विवेदी,राकेश तिवारी,शुभम,शरद मौर्या और बृजेश नारायण आदि मौजूद रहे।