प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के शिवकुटी थाना क्षेत्र के मेहंदौरी में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपियों ने युवक पर बम से हमला कर दिया। संयोग से युवक बम के हमले में बाल-बाल बच गया। घटना से दहशत फैल गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तर कर लिया है। तीनों आरोपी इसी मुहल्ले के ही रहने वाले हैं।
रविवार को रात करीब नौ बजे मेहंदौरी इलाके के संजय ब्रदर्स ढलान के पास दो पक्षों में मारपीट हो गई। हर्ष प्रजापति पुत्र हरिश्चंद्र प्रजापति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर रही थी कि इसी बीच आरोपियों ने हर्ष के ऊपर पुलिस टीम के सामने ही बम से हमला कर दिया। जान से मारने की नीयत से फेंके गए बम से हर्ष बाल-बाल बच गया।
हर्ष की तहरीर पर पुलिस ने अतुल निषाद पुत्र नरोत्तम निषाद, तुषार निषाद पुत्र सुभाष चन्द्र निषाद और एक नाबालिग के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।