मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने थाना क्षेत्र के लक्षन चौकठा गांव में मेडिकल स्टोर संचालक की हुई हत्या के नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि छः सितंबर को सुबह थाना क्षेत्र के लक्षन चौकठा गांव में हाइवे के किनारे करछना थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासी मेडिकल स्टोर संचालक पवन कुमार पुत्र संगम लाल का शव मिला था। मृतक युवक के परिजनों ने कटका बैरियर निवासी संजय कुमार शर्मा पुत्र स्व कमलाशंकर शर्मा के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं रविवार को एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र के निर्देश पर प्रभारी थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में दरोगा नीलेश मौर्या व दरोगा इश्तियाक अंसारी ने पुलिस सिपाहियों के साथ मेजारोड बाजार से उक्त हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।