सुअर को बांधकर जलाते समय पंहुची वन विभाग की टीम
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के मेड़रा गांव में पहाड़ी पर कुछ शिकारियों द्वारा जंगली शुअर को पकड़कर शिकार करने व उसको भूंजते समय वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई की। मामले में स्थानीय व्यक्ति द्वारा विडियो वायरल हो गया। इस पर वन विभाग की टीम ने उक्त शिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि 9 सितंबर शनिवार को समय 5 बजे शाम को मेजा बीट के अंतर्गत मेड़रा वन क्षेत्र के पहाड़ी पर अवैध रूप से जंगली सूअर को मारकर भूनते समय वन कर्मियों परमात्मा तिवारी, वनरक्षक देवेंद्र कुमार वन दरोगा विपिन सिंह, वन दरोगा व वन विभाग के भास्कर श्रीवास्तव द्वारा एक अभियुक्त भोलानाथ पुत्र स्व. रामलौधर निवासी ग्राम मेड़रा थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और जेल भेज दिया गया। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि मेजा बीट के मेड़रा गांव के पहाड़ी पर कुछ शिकारियों द्वारा जंगली शुअर को पकड़कर शिकार किया जा रहा है। जिस पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और उक्त आरोपी को पकड़ लिया। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।