प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र के के खुशहाल पर्वत मोहल्ले में मंदिर से शिवलिंग गायब हो गया। स्थानीय लोग सुबह पूजा करने पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस खोजबीन कर रही है। खुशहाल पर्वत मुहल्ले में पुराना शिव मंदिर है। कई सालों से लोग यहां पूजा अर्चना करते हैं। रविवार की सुबह श्रद्धालु पहुंचे तो मंदिर से शिवलिंग गायब मिला। इंस्पेक्टर विनोद यादव का कहना है कि पता लगाया जा रहा है कि इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं।