प्रयागराज (राजेश सिंह)। शंकरगढ़ के ट्रांसपोर्टर विक्की केसरवानी के बेटे की हत्या की गई है। कल अपहरण कर बदमाशों ने 15 लाख की रंगदारी मांगी थी। शंकरगढ़ थाने में पीड़ित की शिकायत पर दर्ज केस हुआ था। शंकरगढ़ इलाके के ट्रांसपोर्टर के बेटे का अपहरण हुआ था। पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को घेरा साथ ही फायरिंग चल रही। जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच जवाबी फायरिंग जारी है। ये मामला प्रयागराज और चित्रकूट के बॉर्डर के पास का है।
पूरे मामले को लेकर बता दें कि 14 वर्षीय अपहृत बच्चे की हत्या की गई। जानकारी मिली है कि चित्रकूट जिले के बरगढ़ के जंगल में शव बरामद किया गया है। शंकरगढ नगर पंचायत के सदर बाजार में कल दवा के व्यवसायी विक्की केसरवानी के 14 वर्षीय पुत्र शुभ केसरवानी का सदर बाजार से अपरहण हुआ था। अपरहरण कर्ता ने मोबाइल से 15 लाख की फिरौती की मांग की थी, बच्चे के अपहरण से इलाके के लोग काफी ज्यादा परेशान थे। वहीं सुबह हत्या की जानकारी होने पर परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। कल शाम 4 बजे शुभ केसरवानी का घर से अपरहण किया था, फिरौती की मांग आने पर परिजनों को अपरहण की जानकारी हुई थी। मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ-साथ पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र के अरवरी मोड़ के पास बोझ के जगंल में अपरहित बच्चे का शव मिला। पुलिस ने चित्रकूट कर्वी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस जांच में भी जुट गई है।
पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल कार्रवाई में मौजूद रहे पुलिस कमिश्नर
अपहरण के बाद युवक की हत्या के मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है। जिसमें दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हुए हैं और एक सिपाही को भी गोली लगी है। अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
प्रयागराज के शंकरगढ़ में किशोर का अपहरण कर हुई हत्या से हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिसमें बदमाशों को गोली लगी है।
शनिवार की बीती रात लगभग आठ बजे व्यापारी के 15 साल के बेटे का अपहरण कर लिया गया और लड़के के पिता को अज्ञात नम्बर से फोन कर बदमाशों ने 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी। लड़के के पिता ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। रविवार सुबह उसका शव चित्रकूट के जंगल में मिला। शंकरगढ़ थाने की पुलिस के अलावा एसओजी भी अपहृत किशोर की तलाश में रात भर जुटी रही। पुलिस कमिश्रर रमित शर्मा खुद मौके पर जाकर पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे। सूत्रों से जानकारी मिली की इस दौरान पुलिस का शिकंजा कसता देख बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की।
पुलिस ने भी क्रास फायरिंग की जिसमें कुछ बदमाशों के गोली लगी है। जहां मामले में बड़ी खबर आ रही है कि पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश सहदेव निवासी छरहरा बरगढ़ जिला चित्रकूट, व दूसरा संजय निवासी रामबाग, पनवार जिला रीवा मध्य प्रदेश का निवासी है। मुठभेड़ में एक सिपाही घायल है।