मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
दो दिवसीय बाबा बोलन नाथ धाम का मेला आज से विधिवत शुरू हो गया है। सुबह से ही शिव मंदिर में भक्तों की बड़ी लाइन लग गई, जो अभी जारी है।भक्तों की सुरक्षा के लिए जिला अपराध निरोधक इकाई मेजा के सदस्य और उपनिरीक्षक मेजा सम्पूर्ण मेला प्रभारी उमेश चंद्र पटेल, प्रभु नारायण यादव ,परलोक चौधरी, ,सुखराम वर्मा,गोविंद,सत्यराम यादव,सुभाष यादव तथा होमगार्ड दरोगा रामजी पुलिस बल के साथ मंदिर और उरुवा तिराहे तथा मेले में भ्रमण कर रहे हैं।उपनिरीक्षक परलोक चौधरी ने मेले की व्यवस्था में लगे हुए सभी स्वयं सेवकों को जिम्मेदारी को निभाने की टिप्स दिए।
भूले भटकों के लिए दशमी के बारी के पास कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है।इसके अलावा मेले में डाक्टरों की टीम,फायर सर्विस की टीम मेले में मौजूद है।मेला प्रभारी अंकित साहू,अध्यक्ष अमित यादव,उपाध्यक्ष राहुल मिश्र,कोषाध्यक्ष तौलन प्रसाद,राधेश्याम चौरसिया,कंट्रोल रूम प्रभारी चंद्रप्रक्ष श्रीवास्तव,सुधीर मोदनवाल,पंकज मोदी आदि मेले की व्यवस्था में लगे हुए है।मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों से भारी से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है।