- झूले,सर्कस, कास्मेटिक,बर्तन और खाने-पीने के सामानों से सजे स्टॉल
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा तहसील मुख्यालय के पास बोलन पर लगे हुए मेले में रौनक बढ़ गई है। यहां पर झूले और खाने-पीने के स्टाल सहित सजावट के सामान की दुकान मेले में लगी हुई है। मेले में बड़ी संख्या में बच्चे अपने माता-पिता के साथ झूलों का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले, वॉटर बोट, मिनी ट्रैन, चकरी झूला, मिक्की माउस, छोटी कार वाला झूला बच्चो की विशेष पसंद है। साथ ही युवाओं के बीच हवाई झूला, कोलम्बस नाव झूला, ड्रेगन ट्रैन, मैजिक डांस,ब्रेक डांस व अन्य झूले लोकप्रिय रहे।
बच्चों के खेल खिलौने और गुब्बारों से सजी दुकानें, बच्चों के खिलौने, गुब्बारे, पॉपकॉर्न, आइसक्रीम, मटका कुल्फी, चाऊमीन और महिलाओं के लिए रंग-बिरंगी चूड़ियों से सजी है दुकानें, सजावट के सामान, घरेलू सामान जैसी दुकान मेले में लगी हुई है। बता दें कि यह मेला प्रतिवर्ष मेला लगता है इस वर्ष भी मेला लगने से स्थानीय लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। बोलन बाबा की कृपा से अकाल के समय में भी मेले के दिन बारिश होती है।लगभग 12 बजे बारिश हो गई थी।मेले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए मेजा कोतवाली के उपनिरीक्षक उमेश चंद्र पटेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गोविंद,प्रभु नारायण यादव,सत्यपाल यादव,सुभाष यादव और होमगार्ड दरोगा रामजी सहित पुलिस और महिला पुलिस,जिला अपराध निरोधक कमेटी के सदस्य के अलावा मेला कमेटी के 50 वालंटियर लगे हुए हैं।मेले की व्यवस्था में प्रधान प्रतिनिधि जंगीलाल गुप्ता,मेला कमेटी के संरक्षक लालजी मिश्र,अध्यक्ष अमित यादव,मेला प्रभारी अंकित साहू,पूर्व अध्यक्ष पंकज मोदी,सुधीर गुप्ता, तौलन प्रसाद,राहुल मिश्र,संजीव पटेल,मनीष श्रीवास्तव,चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव का विशेष योगदान है।