Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कैश वैन लूटकांड और हत्या: पुलिस ने झोंकी ताकत फिर भी नहीं पकड़े जा सके बदमाश

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर जिले में पहली बार हत्या के बाद कैश वैन से लूट मामले में न सिर्फ रेंज की बल्कि जोन की पुलिस टीम को लगा दिया गया है, एडीजी जोन स्वयं डेरा डाले हैं, पर घटना के 32 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को अपराधियों के बारे में अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास मंगलवार की दोपहर पौने एक बजे के करीब बाइक सवार चार बदमाश एक्सिस बैंक के बाहर खड़ी कैश वैन के गार्ड और दो कैशियर को गोली मारकर 35 लाख रुपये लूट ले गए थे। रास्ते में आए राहरीर को भी गोली मार दी। गोली लगने से गार्ड जय सिंह की मौत हो गई। कई राउंड गोलियां चलीं। कैश वैन लूट और हत्या की अब तक की यह जिले में पहली घटना थी। नगर के व्यस्ततम इलाके में बदमाश गोली मारकर कैश लूट ले गए, पर पुलिस बदमाशों के बारे में कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार मंगलवार से जिले में डटे हैं। पूरे जोन की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी है। पूर्वांचल के सभी जिलों के साथ बिहार और मध्य प्रदेश के बार्डर पर भी अपराधियों के बारे में पता कराया जा रहा है। तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को लगाया गया है, पर अब तक पुलिस को अपराधियों के बारे में पता नहीं चल सका है। छानबीन में पुलिस को सिर्फ एक अपराधी का फोटो मिली है।
उधर, घटना के वर्क आउट के लिए रेंज के साथ जोन की भी टीमें लगी हैं। एडीजी जोन रामकुमार घटना के बाद मौके पर पहुंचे थे। उसके बाद से नगर में रुके हैं। वह बुधवार की सुबह से पुलिस लाइन में डीआईजी आरपी सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ वर्कआउट करने में लगे हैं। मंगलवार की रात से ही रेंज के तीनों थानों के क्राइम ब्रांच की टीम और सीओ को लगाया गया है। साथ ही भदोही, सोनभद्र के तेज तर्रार निरीक्षक और उप निरीक्षकों को बुलाया गया है, जो पहले जिले में तैनात रह चुके हैं। साथ ही पहले कैश वैन लूट घटना का खुलासा करने वाले लोगों को लगाया गया है।
उधर, पुलिस और छानबीन में जुटी टीमें अलग-अलग स्थानों से सीसी टीवी फुटेज खंगालती रही। सीओ सीटी परमानंद कुशवाहा और सीओ भदोही प्रभात राय टीम के साथ जोजो मोबाइल सेंटर पर लगे सीसी कैमरे को खंगाला। उसमें एक व्यक्ति संदिग्ध मिला। जो दो-तीन दिन दुकान पर रहा था। घटना के आधे घंटे पहले भी आया था। दुकान के कर्मचारियो ने बताया कि वह स्पीकर लेने आया था। घटना के समय गली में आने जाने और कमरे को देखकर चेहरा ढकने की कोशिश कर रहा युवक पुलिस को संदिग्ध लगा, जो पीले रंग का गमछा लिए था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान के लिए कुछ फोटो निकाले हैं। इसमें एक आरोपी का चेहरा नजर आया है, जिसने आते समय हेलमेट नहीं लगाया था। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है। अपाचे बाइक सवार दो बदमाश घटना से पहले जब बाइक से आ रहे थे तो उसमें से पीछे बैठे एक बदमाश ने हेलमेट नहीं लगाया था। वह टोपी लगाए था, एक सीसी टीवी फुटेज में उसका चेहरा साफ नजर आया। पुलिस ने पहचान के लिए फोटो वायरल किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad