नवासा-ए-रसूल इमाम हुसैन को किया याद
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा में कर्बला की जंग में अपने 72 साथियों के साथ शहीद हुएनवासा-ए-रसूल इमाम हुसैन और शहीदाने करबला की याद में मनाया जाने वाला चेहल्लुम का जुलूस शुक्रवार को मेजा खास में निकाला गया। जुलूस में जुलजन्हा, अलम और ताजिये निकाले गए।
गौरतलब है कि इस्लामिक वर्ष के पहले माह मोहर्रम की 10 तारीख को कर्बला की जंग में नवासा- ए-रसूल इमाम हुसैन को शहीद कर दिया गया था। इसी क्रम में शहादते हुसैन के 40 दिन पूरे होने पर शिया मुसलमानों द्वारा चेहल्लुम (चालीसवा) मनाया जाता है।गुरुवार को मेजा में चेहल्लुम का जुलूस गांव से होते हुए मेजा बाजार से करबला तक निकाला गया।
जुलूस में युवतियां और बच्चे भी शामिल हुए।
जुलूस निजाम चौक से शुरू होकर बरगद मोड़ में 6 ताजिया एक साथ होकर मेजा खास बाजार होते हुए करबला पहुंचा। करबला में पहुंचकर ताज़िये दफन किए गए और मातमपुर्सी की गई। जुलूस में सभी सोगवारों ने मातमपुर्सी की और नोहेखानो ने नोहे पढ़े।जुलूस के दौरान लोगों ने नोहे पढे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम रहा।इस मौके पर निजाम अहमद, मुनउर अली,मुन्ना भाई,रईस अहमद,अच्छे मियां,मुमताज अली,आजाद अली,अफजल,सरफराज अहमद,सोनू,समीर,रज्जू आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।