प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर में शुक्रवार को घूरपुर थाने के सामने मुंबई हावड़ा रेल मार्ग के डाउन ट्रैक के बीचों बीच एक युवक का लहूलुहान शव पड़ा था। शव मिलने की खबर से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। रेल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने वहां जुटे लोगों से शव की शिनाख्त कराई तो पता चला कि ज्ञानेंद्र पटेल पुत्र त्रिभुवन नाथ पटेल उम्र 35 गौहनिया बाजार का रहने वाला है।
सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता त्रिभुवन नाथ पटेल ने भी बेटे की शिनाख्त की। मृतक विकासखंड जसरा में सफाईकर्मी है पूर्व में घटनास्थल के पास के गांव देवरिया में कार्यरत था। वर्तमान में उसकी तैनाती ग्राम पंचायत खूझी के कुल्हुआडीह मजरे में है। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों के अनुसार ज्ञानेंद्र दो दिन से घर से लापता था।
परिजनों ने उसकी हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर डाले जाने की शिकायत की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है । मृतक छ भाई एक बहन में सबसे बड़ा था, उसके दो छोटे बच्चे हैं जिसमें आदित्य (8) और हर्षित (6) वर्ष है।ज्ञानेंद्र की मौत की सूचना से पत्नी सुमन पटेल और मां तुलसी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।