सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण को लेकर दिया निर्देश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ के मद्देनजर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने रविवार को शहर इलाकों का निरीक्षण किया। उनके साथ पीडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे। मेलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। सड़क चौड़ीकरण और सौदर्यीकरण को लेकर शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर संबंधित विभागों के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।