प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर के बाहर सो रही मानिसक रूप से कमजोर 22 वर्षीय महिला से सिर्फ छेड़छाड़ ही नहीं बल्कि दुष्कर्म भी हुआ था। सीसीटीवी फुटेज की गहनता से पड़ताल में यह बात सामने आने के बाद शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दुष्कर्म की धारा में तरमीम कर लिया। साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना छह सितंबर की रात करीब 12 बजे हुई थी, जिसके संबंध में एक दिन पहले ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में भी ले लिया। उनसे पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज की गहनता से पड़ताल में पता चला कि आरोपियों में से दो मंटू कुमार, शहबान ने मंदिर के बाहर सो रही महिला से दुष्कर्म किया था। वहीं, उनका एक साथी फैसल बाइक पर खड़ा होकर रेकी करता रहा।
इसी दौरान महिला ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकले। गिरफ्तार आरोपियों में से एक वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता है, जबकि अन्य दो काेई काम नहीं करते हैं। कीडगंज थानाध्यक्ष अनिल भगत ने बताया कि तीनों आरोपियों को कोर्ट की अनुमति से जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में कीडगंज एसओ की सक्रियता का नतीजा रहा कि आरोपी कुछ ही घंटों के भीतर दबोच लिए गए। घटना की सूचना शुक्रवार दोपहर तीन बजे के करीब उन्हें मिली। इस पर उन्होंने फौरन ही मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और फुटेज व आसपास के दुकानदारों से पूछताछ में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया। रात में ही आरोपी हिरासत में ले लिए गए। जिनसे पूछताछ के बाद मुकदमा दुष्कर्म की धारा में तरमीम कर आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए।