Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: जमीनी विवाद में अधिवक्ता की हत्या करने की साजिश रचने वाले तीन गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के थाना शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कब्जे से सुपारी की रकम डेढ़ लाख रुपया नकद व दो अवैध तमंचा, चार अवैध जिन्दा कारतूस तीन मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल (पैशन प्रो) बरामद किया गया।
बता दें कि यमुनानगर थाना शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन शंकरगढ़ के पास से जमीनी विवाद में अधिवक्ता की हत्या करने की साजिश में सुपारी देने वाले दो अभियुक्त बुद्धराज सिंह उर्फ राज सिंह पुत्र कमलाकर सिंह ग्राम कोहड़िया थाना शंकरगढ, रोहित केसरवानी पुत्र मंगलदास केसरवानी निवासी ग्राम जारी बाजार थाना कौधियारा व अधिवक्ता की हत्या करने की साजिश में सुपारी लेने वाला एक अभियुक्त भूमिराज सिंह पुत्र स्व. कुंवर बहादुर सिंह निवासी ग्राम डीहा उपरहार थाना करछना को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से सुपारी की रकम डेढ़ लाख रुपया नकद, दो अवैध तमंचा, चार अवैध जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल रजिस्टर नंबर यूपी 70 डीसी 6528 पैशन प्रो बरामद की गई। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना शंकरगढ़ में आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने बताया कि उक्त मामले में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
थाना शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी यमुनानगर टीम द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि कमलाकर सिंह पुत्र रामहितकारी निवासी ग्राम कोहड़िया थाना शंकरगढ का अपनी बहन छविराज कुमारी, भाई रत्नाकर व पिता रामहितकारी के मध्य पारिवारिक जमीन 35 बीघा में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें छविराज कुमारी पेशे से अधिवक्ता हैं, जो इलाहाबाद में रहती हैं, अपने पिता व दूसरे भाई रत्नाकर के साथ मिलकर कमलाकर सिंह के हिस्से की जमीन को नही दे रही हैं। जिससे कमलाकर सिंह का पुत्र बुद्धराज परेशान होकर अपनी बुआ की हत्या की साजिश रचने लगा। क्योंकि कमलाकर सिंह को जमीन में हिस्सा देने के लिए छविराज कुमारी ही अपने पिता व दूसरे भाई रत्नाकर सिंह को रोकती हैं, और जमीन में खुद हिस्सा लेना चाहती हैं। बुद्धराज अपनी बुआ की हत्या करने की साजिश मे अपने मित्र रोहित केसरवानी पुत्र मंगलदास केसरवानी निवासी ग्राम जारी बाजार थाना कौंधियारा को मिलाया और अपनी बुआ छविराज कुमारी की हत्या करने के लिए थाना क्षेत्र करछना के गैंगस्टर अपराधी भूमिराज सिंह पुत्र स्व. कुंवर बहादुर सिंह निवासी ग्राम डीहा उपरहार थाना करछना से दो लाख रुपये में सुपारी का सौदा तय किया जिसमें से 50 हजार रुपया नैनी मे भूमिराज को देकर अपनी बुआ छविराज कुमारी की पहचान करा दी। परन्तु भूमिराज सिंह ने कहा कि जब तक पूरा दो लाख रुपये नही दोगे तब तक तुम्हारा काम नही होगा। इसी क्रम में बुद्धराज ने अपने मित्र रोहित केशरवानी से डेढ़ लाख रुपये देने के लिए कहा। रोहित केशरवानी जारी बाजार में गल्ले का काम करता है। बुद्धराज ने रोहित को पैसे लेकर शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बुलाया तथा भूमिराज सिंह को भी पैसे लेने के लिए शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुलाया जब रोहित केशरवानी ने डेढ़ लाख रुपया लाकऱ बुद्धराज को दिया तो बुद्धराज ने वह पैसा छविराज कुमारी की सुपारी लेने वाले भूमिराज को दिया। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह, दरोगा संतोष कुमार सिंह व दरोगा ऋतुराज सिंह ने थाना शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा तीनों अपराधियों को रंगे हाथ मय सुपारी के रुपये व दो तमंचा, चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad