Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लूट व हत्या: गार्ड के परिजनों से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, एक करोड़ और आश्रितों को नौकरी देने की मांग

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। मिर्जापुर लूटकांड में एक तरफ जहां अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर सियासत जारी है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय शनिवार मिर्जापुर के चील्ह पहुंचे। कैश वैन लूटकांड में मारे गए गार्ड जय सिंह के परिजनों मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया। अजय राय ने यूपी सरकार से मृतक के आश्रितों को एक करोड रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि यह सुनने में आ रहा है कि रेलवे में मृतक आश्रित के रूप में इनकी नौकरी की बात चल रही थी। यदि ऐसा है तो तुरंत फैसला हो। 
अजय राय ने आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि हर जगह अराजकता है। कौशांबी में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों को मार दिया गया। मिर्जापुर की घटना हो गई। हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज हुआ। लखनऊ में लाठी चार्ज हुआ। पूरे प्रदेश में कानून की व्यवस्था अब दुर्व्यवस्था में बदल चुकी है।
घोसी उपचुनाव के मामले में अजय राय ने कहा कि उन्होंने बड़े भाई की तरह पहले ही सपा को समर्थन दे दिया था। उसके बाद में किसी का बयान आया। उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन बन गया है तो देने और लेने का प्रश्न ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर जगह जनाधार है। कांग्रेस बड़े भाई की तरह काम कर रही है।
यह पूछे जाने पर की क्या वह बनारस से चुनाव लड़ेंगे तो अजय राय ने कहा कि वह पार्टी के निर्देश पर काम कर रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान पर उन्होंने कहा कि यह बहुत हल्की बात है। एक डिप्टी सीएम को इस प्रकार की भाषा शोभा नहीं देती। दावा किया लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
कैश वैन से लूट और गार्ड हत्याकांड मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक और बदमाश का भी फोटो बरामद किया। माना जा रहा है कि ये दूसरा अपराधी लाल रंग की गाड़ी पर पीछे बैठा था। इसने राहगीर को गोली मारी थी। जबकि जिस पहले अपराधी की फ़ोटो वायरल हुई है, वह अपाचे पर पीछे बैठा था। पुलिस ने अपराधियों के पहचान के लिए फोटो को वायरल किया है। बदमाशों के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख के इनाम को घोषणा एडीजी जोन वाराणसी रामकुमार ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad