मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार में हाईवे पर बना डिवाइडर गंदगी व झाड़ियों से पट गया है। जिम्मेदार लोग आंख पर पट्टी बांध रखी है। बता दें कि प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर मेजारोड बाजार में डिवाइडर गंदगी व झाड़ियों से पट गया है।हाईवे की बीच डिवाइडर पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
कहीं कहीं बीच डिवाइडर पर झाड़ियां उग आई हैं। प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे के डिवाइडर पर बारिश के मौसम में कटीली झाड़िंया उग आई हैं और तो और गंदगी से पूरा डिवाइडर पट गया है। जिम्मेदार लोगों ने लंबे समय से साफ-सफाई नहीं कराई है। डिवाइडर पर हरियाली की बजाय गंदगी फैली हुई है। आसपास के लोगों ने कूड़ा डालकर डिवाइडर को कचराघर में तब्दील कर दिया है। सड़क व डिवाइडर लोक निर्माण विभाग के अधीन है।
विभाग के कर्मचारियों की देखरेख के अभाव में डिवाइडर जगह-जगह से टूट चुकी है। साफ-सफाई भी समय से नहीं होती। इस कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह डिवाइडर कई महीनों से खस्ताहाल पड़ा है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से मरम्मत नहीं किया जा रहा है। लोग यहां मौका देख कूड़ा डाल जाते हैं। इस वजह से आसपास रहने वाले हम लोग काफी परेशान है। यहां से उठने वाली बदबू से धूल से हमें दो-चार होना पड़ रहा है। जागरूक लोगों ने जल्द ही गंदगी की सफाई व जगह-जगह उगी झाड़ियों को काटने की मांग की है।