प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नवाबगंज हाईवे पर रविवार सुबह एक ट्रक में आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि रविवार को नवाबगंज हाईवे पर सामान से भरी ट्रक में प्रात: आग लग गई। सूचना पर इलाकाई अग्निशमन एवं आपात सेवा कमिश्नरेट प्रयागराज तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्य करके आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।