मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
"मेरी माटी मेरा देश" अभियान के दूसरे चरण में विकास खंड मेजा के गुनई गहरपुर गांव के महाराज दंडी स्वामी केशवाश्रम विद्यालय में माटी संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें गांव के सभी महिला पुरुष अपने घर से मिट्टी लाकर अमृत कलश में रखा।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा कि गांव की मिट्टी से भरा अमृत कलश जब दिल्ली के अमृत वाटिका में अपनी सहभागिता देगी तो एक भारत श्रेष्ठ भारत में गुनई गहरपुर भी भागीदारी बनेगी।उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से जन आंदोलन बन जाता है।
जिस तरह से देश के किसान एक होकर लोहा एकत्र किया तो लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनी। उसी तरह से देश की माटी से देश की आजादी में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों की याद में दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी।यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी भव्य प्रतीक बनेगी।इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को पंच प्रण विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता और नागरिकों में कर्तव्य की भावना का होने के लिए शपथ दिलाई।कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता जयशंकर पांडेय,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुन्नन शुक्ल ने अपने विचार रखते हुए आगामी 24 के चुनाव की याद दिलाई।इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए प्रधान संघ के जिला प्रभारी अनिल शुक्ल ने अपनी साहित्यिक भाषा में लोगों को मेरी माटी मेरा देश,अमृत कलश और पंच प्रण के बारे में विस्तार से लोगों को समझाया।उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का उद्देश्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के जुड़ाव की अवधारणा के माध्यम से लोगों के बीच बातचीत और आपसी समझ को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम के संयोजक स्कूल के प्रबंधक अशोक कुमार द्विवेदी और अध्यक्षता प्रधान पंकज राव ने किया।
इस मौके पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रूपनारायण मिश्र,मंडल महामंत्री कमलेश मिश्र,मंडल मंत्री संजय तिवारी,प्रधान भुसका रामजी यादव,समाजसेवी शेषमणि शुक्ल,अतुल द्विवेदी,देवकर पांडेय,भोलानाथ पाठक,प्राणनाथ पांडेय सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।