प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के खानापुर गांव निवासी एक युवक की पड़ोसी जनपद भदोही के कलीपुर थाना ऊंज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक दो दिन पहले अहमदाबाद से आया था। बताया जा रहा है कि किसी से मिलने कलीपुर गांव गया था। वहां उसकी लाश पाई गई। उधर, परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में परिजनों ने भदोही के एसपी से मिलकर मामले की जांच कराने की गुहार लगाई है।
खानापुर गांव निवासी शिवकुमार प्रजापति (35) अहमदाबाद में परिवार के साथ रहता था। वह आर्टिफिशियल ज्वेलरी का व्यवसाय करता था। 26 सितंबर को वह पत्नी से यह बोलकर निकला था कि बाजार से सामान लाने जा रहा हूं। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। उसका फोन भी बंद था। 27 सितंबर को उसका फोन पत्नी के पास आया और कहा कि वह सही सलामत है और जल्दी ही घर लौटेगा।
इसी बीच 28 सितंबर को पत्नी के मोबाइल पर शिवकुमार का मैसेज आता है कि वह भदोही के कलीपुर ऊंज में है। यहां उसने दूसरी शादी कर ली है। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक पुलिस ने फोन किया कि शिव कुमार की मौत हो गई है। बदहवास परिजन दो दिन बाद घर पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार किया। परिजनों ने एसपी भदोही से मिलकर मामले की गहराई से जांच कराने की मांग की है।