आग की सूचना मिलते ही तत्काल फायरकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे सीएफओ व एफएसओ
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बुधवार देर शाम प्रयागराज शहर के अतरसुइया में एक स्कूटी शोरूम में आग लग गई। आग की सूचना पर तत्काल सीएफओ व एफएसओ सिविल लाइंस फायरकर्मियों के साथ मौके पंहुचे और आग पर काबू पाया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि बुधवार की शाम करीब दस बजे के करीब अतरसुइया थाना क्षेत्र के कामधेनु मिष्ठान भंडार के बगल अंकित मिठ्ठा के बेसमेंट में स्थापित इताशा इमोबिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में आग लग गई। आग विकराल रूप धारण कर रही थी कि इसी बीच फायरबिग्रेड को सूचना दी गई। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय व फायर स्टेशन प्रभारी सिविल लाइंस तत्काल मौके पर फायरकर्मियों के साथ पंहुचे और आग को पूर्ण रूप से बुझाया।
आग बुझने के बाद वहां लोगों ने राहत की सांस ली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि बेसमेंट में वेंटिलेशन न होने के कारण अत्यधिक काला जहरीला धुआं भर गया था। जिससे आग बुझाने में काफी समस्या हो रही थी। लेकिन फायर सर्विस यूनिट द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए जान जोखिम में डालकर बेसमेंट के अंदर घुसकर मोटर फायर इंजन द्वारा पंपिंग करके पानी डालकर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। उक्त अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटनास्थल पर उपस्थित जनसमूह ने फायर सर्विस यूनिट द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गई।