इस बात से बड़ी नाराजगी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य शिरीश कुमार मेहरोत्रा ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक बुलाने की मांग की है। उन्होंने सदस्य सचिव को पत्र लिखकर बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए आपात बैठक बुलाने की मांग की है।
सदस्य सचिव जय नारायण पांडेय को लिखे पत्र में अध्यक्ष गौड़ पर आरोप लगाया गया है कि सदस्यों की इच्छा के विपरीत उन्होंने आंदोलन स्थगित कर दिया, जबकि सदन प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बुलाकर निर्णय लेने पर सहमत था।
मेहरोत्रा का कहना है कि आठ सितंबर की बैठक में कोई फैसला नहीं लिया गया, लेकिन सदस्यों की इच्छा के विरुद्ध नौ सितंबर की बैठक में आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी गई।
इस कृत्य के लिए बैठक आहुत करने की मांग की गई है। वहीं, काउंसिल के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय व सदस्य देवेंद्र मिश्र नगरहा ने भी इच्छा के विपरीत प्रस्ताव घोषित करने की अध्यक्ष पर तोहमत लगाते हुए आपात बैठक बुलाने की मांग की है। उन्होंने अध्यक्ष व सदस्य सचिव को पत्र भेजा है।