मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा विकासखंड के मदरहा गांव में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह की गई।
बता दें कि 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान लगातार किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर मेजा विकासखंड के ग्राम सभा मदरहा में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत प्रधान प्रतिनिधि अवनीश मिश्रा के नेतृत्व में घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह किया गया। इस मौके पर शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप तिवारी, हरिमोहन मिश्रा, राजनारायण मिश्रा, विनय शुक्ला, कमल मिश्रा, उमेश मिश्रा, सुभेंद्र शुक्ला, सिंटू मिश्रा इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।