मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
खेत से चोरों ने सोलर पम्प पर हाथ साफ करते हुए नौ दो ग्यारह हो गए।पीड़ित रामबाबू ने मामले की सूचना थाना कोतवाली मेजा में देकर कार्रवाई की मांग की है।मिली जानकारी के अनुसार मेजा खास निवासी रामबाबू पुत्र स्व.त्रिलोकीनाथ प्रजापति का खेत मेजा कोतवाली से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर है।उसी जगह खेत में पीड़ित रामबाबू के अनुसार सरकारी योजनान्तर्गत सोलर पम्प लगाया था,जिससे खेत की सिंचाई करता था।बीती रात चोरों ने सोलरपम्प सहित 3 हार्सपावर का समरसेबल उठा ले गए।पीड़ित घनश्याम ने कोतवाली मेजा में तहरीर देकर चोरी का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है।