Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शिक्षा चौपाल में कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश और खंड शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में शनिवार को विकास खण्ड मेजा के न्याय पंचायत ढेरहन के प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रियंका सिंह और प्रधानाध्यापक सुरेश सिंह व सहायक अध्यापक अंजनी कुमार सिंह, अनुराग पटेल व रविन्द्र मौर्या संयोजक के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सूर्य प्रताप सिंह उपस्थित रहे।  जिसमें विद्यालय में कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यों एवं बच्चों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं तथा निपुण भारत मिशन के बारे में चर्चा की गई। एआरपी गिरीश कुमार तिवारी द्वारा निपुण लक्ष्य प्राप्त करने में अभिभावक एवं शिक्षकों के संयुक्त प्रयास की जरूरत को रेखांकित किया और बताया गया कि शिक्षा चौपाल में शैक्षिक उन्नयन , अनामांकित, ड्राप आउट छात्र-छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा मे जोड़ने, शिक्षा विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, भामाशाहों को प्रोत्साहन देना और विधालय की मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा कर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य देवेन्द्र तिवारी ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों से कहा कि शिक्षा से कोई भी बच्चा वंचित ना रहे। इसके लिए हम सबकों मिलकर प्रयास करने होंगे । शिक्षा चौपाल मे बेहतर शैक्षिक उन्नयन को लेकर उपस्थित लोगों से विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में एआरपी डॉक्टर गोपाल कृष्ण यादव तथा एआरपी कमलाकांत पांडे जी द्वारा गीत के माध्यम से संबोधन किया गया।इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल (पू०मा०) शिक्षक संघ मेजा ब्लाक अध्यक्ष यामवन्त सिंह, एमडीएम प्रभारी मेजा कमला शंकर यादव, कम्पोजिट विद्यालय बेलहां के सहायक अध्यापक अजय प्रताप, पुष्पराज यादव, विजय कुमार गुप्ता प्राथमिक विद्यालय इटवा खुर्द से मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुरी से गीता, प्रदीप कुमार यादव,राशिद अली, कम्पोजिट विद्यालय घोरी के सहायक अध्यापक निधि रघुवंशी, सतीश कुमार यादव कम्पोजिट विद्यालय ढेरहन के प्रधानाध्यापक छवि नाथ तिवारी, सहायक अध्यापक शिव प्रताप सिंह, ब्लाक के अध्यापक मनोरमा देवी, अरुण कुमार त्रिपाठी और ग्राम कल्याणपुर के बड़ी संख्या में ग्रामवासी व विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक उपस्थिति रहे। ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad