मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
रबी के सीजन में खेत खाली पड़े हैं जिसमें दलहन एवं तिलहन का उत्पादन अच्छी तरह से किया जा सकता है। किन्तु गुणवत्ता -युक्त बीज का अभाव रहने के कारण बेहतर उत्पादन नहीं हो पाता है। किसान गोष्ठी में उपस्थित बीज गोदाम मेजा के कृषक सलाहकार मनोज दूबे ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि शासन द्वारा संचालित आत्मा-योजना के तहत दलहन एवं तिलहन का गुणवत्तापूर्ण बीज ,कृषि-विभाग द्वारा गोदाम मेजा में उपलब्ध है। ऐसे किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका खेत पानी अभाव में खाली पड़े हुए हैं।साथ ही क्लस्टर से बुवाई करने के इच्छुक किसानों को सब्सिडी भी दी जाएगी। गैर संचारी कृषि रोगनियंत्रण कार्यक्रम के तहत चूहे से फसल को बचाने के उपाय पर भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए फसल अवशेष प्रबंधन पर बोलते हुए पुवाल को न जलाने की भी किसानों से अपील की।जनपंचायत में पहुंचे नवाचारी फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक एवं जनसुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र ने बताया कि किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर शासन स्तर पर कई योजनाएं संचालित हैं किन्तु योजनाओं का लाभ सत-प्रतिशत ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाने के कारण पात्र ब्यक्तियों तक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। जनपंचायत में उपस्थित पथरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति ( बी-पैक्स)लैम्प्स लिमिटेड के अध्यक्ष जगनायक मिश्र सहित भगवान प्रसाद,राजा पाण्डेय, ओमप्रकाश,रामप्रमोद,तौलन सिंह, दिनेश पाण्डेय, मोहन लाल आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे।