प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान पकड़े गए रिजवान अशरफ का नैनी कनेक्शन सामने आने के बाद एटीएस और दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को नैनी के चकदोंदी मुहल्ले के कसाई टोला में सारिक अहमद के यहां छापेमारी चल रही है। सारिक समाजवादी पार्टी का नगर सचिव है। दर्जन भर से अधिक वाहनों के साथ फोर्स सुबह करीब दस बजे सारिक के घर पहुंच गई। उसका घर चकदोंदी मुहल्ले में गली के अंदर है। पुलिस ने पूरी गली को सीज कर दिया है और आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसी मुहल्ले से एक दूसरी गली भी है। उससे लोग आ जा रहे हैं।