सात अस्पतालों में भी पांच-पांच बेड रिजर्व
प्रयागराज (राजेश सिंह)। एयरफोर्स दिवस पर संगम नगरी में होने वाले एयर शो को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तरफ से पुख्ता तैयार कर ली है। स्वास्थ्य विभाग ने एयर शो के दौरान संगम के साथ ही शहर के अलग- अलग हिस्सों में कुल 17 एंबुलेंस तैनात करने की तैयारी की है। इसके अलावा रविवार को होने वाले एयर शो को देखते हुए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में 50 बेड के साथ ही 10बेड आईसीयू में आरक्षित किए गए है। शहर के चार निजी अस्पताल और सात नर्सिंग होम में भी पांच-पांच बेड को एयरशो के दिन के लिए आरक्षित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कॉल्विन, बेली और डफरिन में भी 25-25 बेड एयरशो को देखते हुए आरक्षित कर दिए गए हैं। एशिया के होने वाले सबसे बड़े एयर शो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने किले सामने ही पांच बेडो का अस्थाई अस्पताल भी बनवाया है। एयर शो के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 10 टीमों को लगाया गया है। प्रत्येक टीम में तीन-तीन चिकित्सक को रखा गया है। इनमें प्रयागराज के अलावा मंडल के अन्य जिलों से भी चिकित्सकों को बुलाया गया है।
इन टीमों को वीआईपी स्कॉट के साथ ही अन्य प्रमुख स्थानों पर भी तैनात किया जाएगा। शहर के सभी ब्लड बैंक को भी अलर्ट रखा गया है। इन सभी ब्लड बैंक में 25-25 यूनिट ब्लड रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एसआरएन अस्पताल में 24 घंटे विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की व्यवस्था की गई है। एयरशो को देखते हुए सभी चिकित्सकों की आठ अक्टूबर तक छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। एयर शो के दिन अस्पतालों में चिकित्सक सुबह से लेकर आयोजन समाप्त होने तक अस्पताल में मौजूद रहेंगे।
वर्जन
एयर शो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। चिकित्सकों की टीमों और एंबुलेंस की तैनाती वाले स्थान की रूपरेखा भी तैयार हो चुकी है। - डॉ. आशु पांडेय, सीएमओ, प्रयागराज